
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर सघन तलाशी अभियान शुरू किया है। यह ऑपरेशन कुछ संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद शुरू किया गया। इलाके की घेराबंदी कर सेना, स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इलाके की बारीकी से जांच कर रही हैं।
ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही
किसी भी संदिग्ध की मौजूदगी का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वॉड और ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है। इससे सर्च ऑपरेशन को और मजबूत किया गया है।
स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील
सुरक्षा एजेंसियों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन ऑपरेशन पूरी सतर्कता के साथ जारी है।
पिछले हफ्ते भी हुई थी तीन मुठभेड़
- 24 मार्च से कठुआ जिले के सनयाल इलाके में ऑपरेशन चल रहा है। इस दौरान तीन मुठभेड़ हो चुकी हैं।
- 27 मार्च को एक मुठभेड़ में दो आतंकी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।
- पंजतीर्थी मंदिर के पास भी तीन आतंकवादी पुलिस से भिड़े थे।
इलाके में हाई अलर्ट जारी
पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती और पहाड़ी क्षेत्रों में आतंकियों की घुसपैठ और गतिविधियां बढ़ी हैं, जिसको देखते हुए सुरक्षा बल लगातार अलर्ट पर हैं।