ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : आतंकी घुसपैठ-साजिश मामला में NIA का एक्शन, रियासी और डोडा समेत 8 ठिकानों पर की छापेमारी

श्रीनगर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकवादियों की घुसपैठ और आतंकवादी साजिश से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर में 8 ठिकानों छापेमारी की है। पुलिस और CRPF की मदद से अधिकारी रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। सुरक्षा एजेंसी की इस कार्रवाई से आतंकी संगठनों को बड़ा झटका लगा है।

रिपोर्ट्स के मुताबाकि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ से जुड़े हाल ही में दर्ज एक मामले के सिलसिले में यह छापेमार कार्रवाई की गई।

साल 2020 से जुड़े मामले में गिरफ्तारी

इससे पहले जांच एजेंसी ने बुधवार को आतंकवाद को बढ़ावा देने और फंडिंग के लिए मादक दवाओं की खरीद-बिक्री करने के लिए प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों की साजिश से जुड़े 2020 के कश्मीर नार्को-आतंकवाद मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

मुनीर अहमद बंदे पिछले चार सालों से फरार था। वो जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने के लिए फंडिंग जुटाई की साजिश का हिस्सा था। जम्मू-कश्मीर में ओवर-ग्राउंड वर्कर्स के नेटवर्क के माध्यम से आतंकवादी एक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल किया जाना था। एजेंसी नार्को-आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करने और देश में खासकर कश्मीर में आतंकी फंडिंग की जड़ को खत्म करने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है।

सरकार बनने के बाद से लगातार हो रहे आतंकी हमले

  • जम्मू-कश्मीर में जब से सरकार बनी है तभी से आतंकी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। 18 अक्टूबर को आतंकियों ने शोपियां में एक मजदूर की हत्या कर दी थी।
  • 20 अक्टूबर को गांदरबल में निर्माण कंपनी के शिविर पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमें डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे।
  • 24 अक्टूबर को पुलवामा में आतंकी हमले में एक मजदूर घायल हो गया था।
  • 24 अक्टूबर को गुलमर्ग के पास आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो पोर्टर की भी मौत हो गई थी।
  • 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर में आतंकियों ने फायरिंग की। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया, जिनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।
  • 1 नवंबर को बड़गाम में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के दो श्रमिकों को गोली मार घायल कर दिया था।
  • बांदीपोरा में सैन्य शिविर पर हमला किया गया। इसके बाद 2 नवंबर को श्रीनगर शहर में मुठभेड़ और अनंतनाग में मुठभेड़ हो गई थी।

ये भी पढ़ें- Exit Poll Results 2024 : महाराष्ट्र में महायुति की वापसी, झारखंड में किसके सिर सजेगा ताज, यहां देखें एग्जिट पोल के नतीजे

संबंधित खबरें...

Back to top button