ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, टेरर फंडिंग-OGW नेटवर्क को लेकर छह जगहों पर छापेमारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में छापेमार कार्रवाई की। एजेंसी की टीमें सुरक्षाबलों के साथ बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां पहुंची। प्रदेश के इन चार जिलों में छह जगहों पर जांच की जा रही है। एनआईए की ये रेड आतंकियों को मिलने वाली फंडिंग और अंडर ग्राउंड वर्कर्स को लेकर की जा रही है।

पहले भी कई शहरों में हो चुकी है छापेमारी

मामला साल 2022 में दर्ज टेरर फंडिंग केस से जुड़ा है। ये छापेमारी पाकिस्तानी टेरर मॉड्यूल से जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर्स के ठिकानों पर की जा रही है। इससे पहले भी इस मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग शहरों में 51 लोकेशंस पर छापेमारी की थी। जिसमें श्रीनगर के बड़गाम में द रेसिस्टेंस फ्रंट, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू-कश्मीर, मुजाहिदीन गजवत उल हिंद, जम्मू-कश्मीर फ्रीडम फाइटर समेत कई संगठन शामिल थे।

ये आतंकी संगठन हैं सक्रिय

ये छापे आतंकी साजिश के मामले में एनआईए की चल रही उस जांच का हिस्सा थे, जिसमें खुफिया तरीके से हाल में बने नए आतंकी संगठनों को मदद की जा रही थी। इन आतंकी संगठनों में यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (यूएलएफजेएंडके) मुजाहिदीन गज़ावत-उल-हिंद (MGH), द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), जम्मू फ्रीडम फाइटर्स (JKFF), कश्मीर टाइगर्स, PAAF,शामिल हैं। ये संगठन घाटी में आतंकी वारदातों को अंजाम देते हैं।

देश में आतंकी साजिशों को अंजाम देने के लिए युवाओं को मोहरा बनाया जा रहा है। युवाओं का ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही आतंकी साजिशों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर-टेरर फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई : एमपी के उज्जैन समेत 8 राज्यों में 72 ठिकानों पर NIA का छापा

संबंधित खबरें...

Back to top button