
श्रीनगर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और सोपोर इलाकों में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने आतंकवाद से संबंधित मामले में जावेद अहमद शेख, ए आर शल्ला और निसार अहमद नाम के तीन व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की। इसके साथ ही श्रीनगर में भी दो स्थानों पर छापेमारी की गई।
अधिकारियों ने बताया कि सोपोर कस्बे के एक व्यक्ति के श्रीनगर स्थित घर और कार्यालय परिसर पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।