राष्ट्रीय

दिल्ली के पालम में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या, बेटे ने ही ली सबकी जान; जानें पूरा मामला

दिल्ली के पालम में एक युवक ने अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक का ही बेटा है। उसने अपनी दो बहनों, पिता और दादी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मंगलवार रात करीब 11:30 घटना की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो चारों तरफ खून बिखरा हुआ था और चारों लोग लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एक बहन का शव फर्श पर पड़ा था, जबकि दादी बेड पर मृत पड़ी नजर आईं। वहीं, एक बहन और पिता का शव बाथरूम में मिला। मृतकों के नाम दिनेश कुमार, मां दर्शन सैनी, बहन उर्वशी सैनी और दादी दिवानो देवी हैं।

क्यों की हत्या?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 वर्षीय आरोपी केशव नशे का आदी है। वह गांजा पीता था और आए दिन घरवालों से पैसा मांगता था। रात को भी उसने घरवालों से पैसे मांगे, पैसे नहीं देने पर उसने सभी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

एक बहन का शव फर्श पर पड़ा था

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप की वजह से भी था परेशान

नशे की लत की वजह से आरोपी केशव का परिवार वालों के साथ रोज झगड़ा होता था। हाल ही में उसकी नौकरी भी छूट गई थी। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले उसका गर्लफ्रेंड से भी ब्रेकअप हो गया था, जिसकी वजह से भी वह परेशान था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button