
Vande bharat bhopal launching : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री को दोपहर 3:15 बजे ट्रेन को रवाना करना था, लेकिन तय समय से करीब 45 मिनट बाद उन्होंने शाम 4:00 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन में सवार बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेन को दिल्ली लेकर जा रहे लोको पायलट सुभाष पांडे और असिस्टेंट लोको पायलट कुमार गौरव से भी मुलाकात की। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक का सफर 7:30 घंटे में तय करेगी। अभी इस दूरी को तय करने में 11 घंटे लगते हैं।
इंदौर बावड़ी हादसे पर मोदी ने जताया दुख
ट्रेन को रवाना करने के बाद पीएम मोदी मंच पर आए। उन्होंने सबसे पहले इंदौर में हुए बावड़ी हादसे पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने हस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा- आज मध्यप्रदेश को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा।यह ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर के आएगी। यह आयोजन जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर हो रहा है, उसका लोकार्पण (15 नवंबर 2021) करने का सौभाग्य भी आप सबने मुझे दिया था। रेलवे के इतिहास में बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर इतने कम अंतराल में किसी प्रधानमंत्री का दोबारा आना हुआ हो।

नई सोच, नई एप्रोच के साथ काम हो रहा
मोदी ने कहा- 21वीं सदी का भारत अब नई सोच, नई एप्रोच के साथ काम कर रहा है। पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही इतना व्यस्त रहीं कि देशवासियों के संतुष्टीकरण पर उनका ध्यान ही नहीं गया। वे वोटों के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देशवासियों के संतुष्टीकरण में समर्पित हैं।
संबंधित खबर भोपाल के लोको पायलट सुभाष पांडेय ने पहली बार चलाई वंदे भारत, चीयर करने स्टेशन पहुंची फैमिली
अप्रैल फूल को लेकर कांग्रेस पर तंज
मोदी ने कहा- आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान ज़रूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है। लेकिन आप देखिए…एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है। हमारी भारतीय रेल, सामान्य भारतीय परिवार की सवारी है। क्या इसे समय के साथ आधुनिक नहीं किया जाना था। आजादी के बाद उन्हें बना-बनाया रेलवे नेटवर्क मिला था, अगर तब की सरकारें चाहतीं तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए रेलवे के विकास को ही बलि चढ़ा दिया गया। हाल तो यह था कि आजादी के दशकों बाद भी हमारे नॉर्थ-ईस्ट के राज्य रेलवे से नहीं जुड़े थे। वर्ष 2014 में आपने जब मुझे सेवा का मौका दिया, तो मैंने तय किया कि अब ऐसा नहीं होगा, रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा।

मप्र के लिए 13 हजार करोड़ का रेल बजट
मोदी ने कहा- इस साल के बजट में रेलवे को रिकॉर्ड धन राशि दी गई है, एक समय था जब रेलवे की बात होती था तो घाटे की बात होती थी, बीते 9 वर्षों में हमारा प्रयास है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क बने। आज देश के 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है। मप्र के लिए भी इस बार 13 हजार करोड़ से अधिक का रेलवे का बजट आवंटित किया गया है। 2014 से पहले मध्यप्रदेश के लिए हर वर्ष औसतन 600 करोड़ का बजट होता था। जिन 11 राज्यों में शत प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है उसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।
संबंधित खबर भोपाल के लोको पायलट सुभाष पांडेय ने पहली बार चलाई वंदे भारत, चीयर करने स्टेशन पहुंची फैमिली
#भोपाल : प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने #इंदौर_बावड़ी_हादसे पर दुख जताया, मृतकों को #श्रद्धांजलि दी।@narendramodi #RaniKamlapatiStation @CMMadhyaPradesh #VandeBharatExpress #वंदेभारतट्रेन #VandeBharatTrain #MadhyaPradesh@RailMinIndia @BhopalDivision #PeoplesUpdate #RIP… pic.twitter.com/GghBUA9K6x
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 1, 2023
मोदी की छवि बिगाड़ने दी सुपारी
मोदी ने कहा- हमारे देश में कुछ लोग हैं, जो 2014 के बाद से ही यह ठानकर बैठें हैं कि मोदी की छवि को धूमिल करके रहेंगे। इसके लिए इन लोगों ने भांतिं-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। इनका साथ देने के लिए कुछ देश के भीतर हैं, कुछ बाहर से काम कर रहे हैं। ये लोग मोदी की इमेज को धूमिल करने में लगे हैं। भारत के गरीब, पिछड़े, दलित मोदी का सुऱक्षा कवच बने हुए हैं। इसलिए ये लोग बौखला गये हैं। ये नये नये पैंतरे अपना रहे हैं। अब इन्होंने एक और संकल्प ले लिया है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। इनके संकल्प के बीच देशवासियों को देश के विकास पर ध्यान देना है।
‘मोदी विजन’ से मध्य प्रदेश और देश बदल रहा है : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के सौभाग्य का सूर्य का पुन: उदय हुआ है। आज प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने मध्य प्रदेश पधारे हैं, प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से उनका अभिनंदन करता हूं। ‘मोदी विजन’ से मध्य प्रदेश और देश बदल रहा है। पीएम मोदी के विजन का ही असर है कि आज से मध्य प्रदेश में सभी शराब के अहाते बंद हो गए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी पहली बार आए थे, तब हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया था, आज वह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन गया है।
कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पीएम मोदी
शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। वह यहां पांच घंटे तक रुके। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुख मौजूद रहे।
सीएम शिवराज ने हाथ जोड़कर किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे, जहां स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी का विशेष विमान लगभग साढ़े नौ बजे स्टेट हैंगर पहुंचा। सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच पीएम मोदी की अगवानी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की। इसके बाद पीएम मोदी सेना के तीन विशेष हेलीकॉप्टर के काफिले के साथ लाल परेड मैदान पर पहुंचे। फिर सड़क मार्ग से कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रवाना हुए। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सेना के शीर्ष अधिकारियों ने पीएम मोदी की अगवानी की।

पीएम मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सेना के शीर्ष अधिकारियों से जुड़ी तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक को आज अंतिम दिन संबोधित करेंगे। इस बैठक की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे मीडिया से दूर रखा जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तीन दिनों से भोपाल में हैं। इसके अलावा देश की सेना के शीर्षस्थ अधिकारी भी भोपाल में मौजूद हैं।
पीएम मोदी का भोपाल आगमन
- PM आज सुबह 9.25 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट आए।
- यहां से 9.30 बजे हेलिकॉप्टर से लाल परेड मैदान के हेलीपैड पहुंचे।
- यहां से कार से सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी 5 घंटे रहेंगे।

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
- दोपहर 3.05 बजे : कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार से रवाना होंगे।
- दोपहर 3.15 बजे : रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
- दोपहर 3.35 बजे : कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बीयू के हेलिपैड के लिए रवाना होंगे।
- दोपहर 3.45 बजे : बीयू के हेलिपेड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।
- शाम 4.10 बजे : भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
#भोपाल : प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी लाल परेड मैदान के #हेलीपैड पहुंचे। यहां से #कुशाभाऊ_ठाकरे_कन्वेंशन_सेंटर के लिए हुए रवाना।@narendramodi @CMMadhyaPradesh #PMModi #KushabhauThakreHall @BJP4MP @BJP4India #CombinedCommandersConference #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/w9hBrCv3xK
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 1, 2023
पीएम मोदी का ट्वीट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- आज भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इसके बाद भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन मध्य प्रदेश और दिल्ली के मध्य कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।
Will be in Bhopal today. In the morning will take part in the Combined Commanders’ Conference and later will flag off the Vande Bharat Express between Bhopal and New Delhi. This train will boost connectivity between MP and Delhi.
https://t.co/YJrBLmh194— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2023
वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषताएं
वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे है। ट्रैक पर इसकी रफ्तार का ट्रायल पहले ही चुका है। यह दिल्ली तक का सफर 7 घंटे 30 मिनट में पूरी करेगी। अभी भोपाल से दिल्ली का सफर 11 घंटे में पूरा होता है। यात्री 3 अप्रैल से इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। 180 डिग्री तक रोटेट होने वाली सीटों से युक्त इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें सीसीटीवी और गार्ड व ड्राइवर से बात करने की सुविधा भी है। सूचना और मनोरंजन के लिए हर कोच में इन्फॉर्मेशन एंड इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इस ट्रेन में स्लाइडिंग दरवाजे हैं जो ऑटोमैटिकली खुलते और बंद होते हैं। यह देश की 11वीं सेमी हाईस्पीड ट्रेन है।
7.30 घंटे में तय करेगी दिल्ली का सफर
वंदे भारत एक्सप्रेस 52 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। यह ट्रेन रानी कमलापति (आरकेएमपी) से शुरू होकर नई दिल्ली तक जाएगी। ट्रेन 694 किलोमीटर का सफर 91.35 की एवरेज स्पीड से चलकर 7.30 घंटे में तय करेगी। इसी के साथ नई दिल्ली से वंदे भारत ट्रेन 90.38 प्रति घंटा की एवरेज स्पीड से आरकेएमपी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 7.50 घंटे का समय लेगी। इस ट्रेन में 16 बोगी है, जिसमें कुल 1128 यात्री एक साथ बैठ सकते हैं। 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है।

ट्रेन में नहीं है चेन खींचने का सिस्टम
इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की तरह चेन खींचने का सिस्टम नहीं है। एक इमरजेंसी टॉक बैंक यूनिट बना है। इसमें जैसे ही पैसेंजर बटन को दबाएगा तो उसकी एलईडी ब्लिंकिंग बंद हो जाएगी और लाइट ऑटोमैटिक रेड हो जाएगी। जिससे पैसेंजर सीधे ड्राइवर से बात कर सकता है। इसके बाद ट्रेन का रेलवे स्टॉफ चाबी से अलार्म को न्यूट्रल करेगा।
सभी कोच में CCTV कैमरा लगाए
ट्रेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। ट्रेन के पूरी तरह से रुकने पर ही ट्रेन के ऑटोमैटिक दरवाजे खुलेंगे। ऐसे ही ट्रेन के सभी दरवाजे बंद हो जाने के बाद ही ट्रेन चलना शुरू करेगी। हर कोच में एक टीवी स्क्रीन भी लगाई गई है। कोच में इंटरनेट के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई की सुविधा दी गई है। ट्रेन पूरी तरह से साउंडप्रूफ रहेगी।
दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सुविधा
हाई स्पीड ट्रेन में भोजन की भी सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में जीपीएस आधारित उन्नत यात्री सूचना प्रणाली भी है जो आपको आने वाले स्टेशनों और सूचनाओं के बारे में अपडेट करेगी। ट्रेन में स्वच्छता की समस्या को हल करने के लिए जैव वैक्यूम शौचालय बनाया गया है। कोच में दिव्यांगों के लिए अनुकूल स्थान उपलब्ध कराया गया है। ट्रेन के कोच में डिब्बों में व्हीलचेयर पार्क करने के लिए स्थान होंगे, ताकि दिव्यांग को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इमरजेंसी में ऐसे खोले सकेंगे दरवाजे
- आपातकालीन स्थिति में कांच तोड़ने के लिए प्रत्येक कोचे में हथौड़े दिए गए हैं।
- ट्रेन के पूरी तरह ठहरने तक प्रतीक्षा करें।
- फिर लाल पैनल के कांच को तोड़ें और लाल हैंडल को तीर के निशान की ओर घुमाएं।
- दरवाजे में दिए हैंडल स्लाट का उपयोग करके दरवाजे को एक ओर खिसकाएं।
- यह तय करें कि बगल के ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही है।
इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम के लिए व्यवस्था सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। रोशनपुरा से पुलिस कंट्रोल रूम, मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा, रोशनपुरा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहे तक आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सामान्य दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मालवीय नगर, एयरटेल तिराहे से कंट्रोल रूम की तरफ बंद रहेगा। पूरी खबर पढ़ें…
नहीं हुआ पीएम मोदी का स्वागत!
शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि इंदौर में श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु के बाद अब पीएम मोदी का किसी भी प्रकार से स्वागत नहीं होगा, ना रोड शो, ना पुष्प वर्षा। इस प्रकार के सभी स्वागत कार्यक्रम पीएम मोदी के आगमन पर स्थगित कर दिए गए हैं।