राष्ट्रीय

झारखंड में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक : डीजल इंजन पटरी से उतरा, नक्सलियों ने आज किया भारत बंद का आह्वान

झारखंड के धनबाद में शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने बम ब्लास्ट से रेल ट्रेक को उड़ा दिया। जिसके कारण डीजल इंजन पटरी से उतर गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि रेलवे पटरी के नीचे एक से डेढ़ फीट तक गड्ढा हो गया है। बता दें कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। टोरी-लातेहार रेल सेक्शन पर रिचुगुटा और डेमू स्टेशनों के बीच ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद अप और डाउन मार्ग पूरी तरह से बंद है।

नक्सलियों का आज भारत बंद का आह्वान

नक्सलियों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि इसके मद्देनजर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन में धमाका कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है।

ट्रेनों के दोबारा परिचालन के लिए कार्य जारी

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, बम ब्लास्ट के कारण रेलवे की ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, बरकाकाना से दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर पहुंच चुका है। साथ ही ट्रेनों को दोबारा से परिचालन करने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी है। रेलवे की टीम सुबह से ही क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम कर रहे है।

रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस ने संभाला मोर्चा

बता दें कि नक्सली नेता प्रशांत बोस और शीला मरांडी की रिहाई की मांग कर रहे नक्सलियों ने लंबे समय के बाद एक बार फिर रेल लाइन को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार, विस्फोट के समय कोई भी ट्रेन इस रेलवे ट्रैक पर नहीं आ रही थी। इस मामले को लेकर रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button