जम्मू कश्मीर के बारामूला में पल्हालन पट्टन के पास CRPF पार्टी पर ग्रेनेड हमला हुआ है। इस दौरान सीआरपीएफ के 2 जवान और एक नागरिक के घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। हमले के बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाकर हमला किया। इसको लेकर सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।