ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu-Kashmir Encounter : उधमपुर इलाके में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में बुधवार (11 सितंबर) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बसंतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जबावी कार्रवाई में उन पर गोली चलाई। इस अभियान में सेना की 1 पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) शामिल हैं।

घने जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ यह पहला सफल अभियान है, जहां पिछले छह महीनों में छह से अधिक मुठभेड़ हो चुकी हैं।

अखनूर में PAK रेंजर्स की फायरिंग में BSF जवान घायल

जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। हालांकि, बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी रूप से जवाब दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार सुबह बताया कि लगभग 02:35 बजे, सीमा पार से अखनूर इलाके में बिना किसी कारण के गोलीबारी की गई।

जम्मू-कश्मीर में होने हैं विधानसभा चुनाव

  • जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे।
  • पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और फिर तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग करवाई जाएगी।
  • नतीजे 8 अक्टूबर 2024 को आएंगे। जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है।
  • जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है।
  • जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, यहां आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे। जिसके बाद 2018 में BJP-PDP का अलायंस टूटा तो सरकार भंग हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button