ताजा खबरराष्ट्रीय

Jammu Kashmir Encounter : किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार (3 अक्तूबर) को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूरदराज के जंगलों में सशस्त्र आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट इनपुट पर किश्तवाड़ के चटरू इलाके में जारी तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच थोड़ी देर गोलीबारी हुई।

सुरक्षाबलों की टीम ने की घेराबंदी

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की है। इस क्षेत्र में गोलीबारी 21 सितंबर को चतरू के गुरिनाल गांव में धन्ना धार वन क्षेत्र के पास हुई थी। आज सुबह दोनों ओर से हुई गोलीबारी के बीच संघर्ष हुआ।

गौरतलब है कि किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में 13 सितंबर को गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गए और कई घायल हो गए। रियासी जिले में 20 सितंबर को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी।

जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है, जिसके बाद पिछले कुछ हफ्तों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button