ताजा खबरराष्ट्रीय

J&K Election Results 2024 : जम्मू-कश्मीर के संभावित CM उमर अब्दुल्ला की लाइफ हिस्ट्री, महज 28 की उम्र में बने सांसद, जानिए कितनी है प्रॉपर्टी

जम्मू-कश्मीर। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के अंतिम नतीजे सामने आ चुके हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन 90 में से 48 सीटों पर निर्णायक बढ़त के साथ बहुमत हासिल कर चुका है। इसमें उमर अब्दुल्ला की पार्टी को 42, तो वहीं कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा की है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। महज 28 की उम्र में सांसद बने उमर अब्दुल्ला एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के सीएम बनने जा रहे हैं। आइए डालते हैं उनकी जिंदगी पर एक नजर…

दोनों सीटों पर जीते उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा 2024 में चुनाव लड़ने के लिए दो सीटें चुनीं। उन्होंने दोनों सीटों बडगाम और गांदेरबल पर कामयाबी हासिल की। बडगाम में उन्हें 36 हजार 10 वोट मिले। यहां उन्होंने पीडीपी उम्मीदवार आगा सैयद मुंतज़िर को 18 हजार 485 वोटों से हराया। वहीं, गांदेरबल सीट से उन्हें 10 हजार 574 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई। 9 साल बाद उमर अब्दुल्ला फिर से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, तब जम्मू-कश्मीर को स्वतंत्र राज्य का दर्जा प्राप्त था और वहां धारा 370 और 35 A लागू था। आखिरी बार वह 2009 से 2015 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे।

उमर अब्दुल्ला की नेटवर्थ पर एक नजर

उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आते हैं, लेकिन उनकी व्यक्तिगत संपत्ति कश्मीर के अन्य नेताओं के मुकाबले काफी कम है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास केवल 54.45 लाख रुपए की संपत्ति है, जिसमें नकद केवल 95,000 रुपए हैं। उनके पास कोई मकान, दुकान और यहां तक कि कार भी नहीं है। उनके बैंक खातों में जमा राशि की बात करें तो, एचडीएफसी बैंक में 19,16,000 रुपए, एसबीआई दिल्ली में 21,373 रुपए, एचडीएफसी श्रीनगर में 2,20,930 रुपए और जे एंड के बैंक में 1,91,745 रुपए हैं। उनके पास 30 लाख रुपए के जेवरात भी हैं, लेकिन कोई संपत्ति नहीं है। हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कृषि योग्य भूमि और कमर्शियल बिल्डिंग तक नहीं है।

क्या है उमर अब्दुल्ला की कमाई का जरिया

उमर अब्दुल्ला की मुख्य आमदनी का स्रोत विधायक और सांसद के तौर पर मिलने वाली पेंशन है। उन्हें सालाना 7.92 लाख रुपए विधायक पेंशन और 19.39 लाख रुपए सांसद पेंशन के रूप में मिलते हैं।

महज 28 की उम्र में बन गए सांसद

उमर अब्दुल्ला फिलहाल 54 साल के हैं। वे इंग्लैंड के रोचफर्ड में पैदा हुए। वह जम्मू-कश्मीर के जाने-माने अब्दुल्ला सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा शेख अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री थे, जबकि उनके पिता फारूक अब्दुल्ला भी राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उमर ने स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैचक्लाइड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है। इससे पहले वो कामर्स में बैचलर डिग्री हासिल कर चुके थे।

उनकी राजनीतिक यात्रा 1998 में लोकसभा चुनावों से शुरू हुई, जब वे केवल 28 साल की उम्र में सांसद बने। बाद में वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री भी बने। उन्हें जम्मू-कश्मीर के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री होने का दर्जा हासिल है।

काफी चर्चित रही उमर की शादी

उमर अब्दुल्ला ने 1994 में पायल नाथ से विवाह किया था। वह एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की बेटी हैं। शादी से पहले दोनों प्रेम संबंध में थे। उनके दो बेटे ज़ाहिर और ज़मीर हैं। हालांकि, 2009 से वे अलग रह रहे हैं। उमर अब अपनी मौजूदा पत्नी से तलाक का मुकदमा लड़ रहे हैं, जिसमें उन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, उमर की छोटी बहन सारा अब्दुल्ला की शादी राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में शुमार सचिन पायलट से हुई थी, उन दोनों का भी अब तलाक हो चुका है।

ये भी पढे़ं- Bhiwadi SP Jyeshtha Maitreyi : साइबर सेल का SI क्यों रखे हुए था BOSS पर नजर, पढ़िए राजस्थान पुलिस डिर्पाटमेंट का दंग करने वाला मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button