
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर झज्जर कोटली के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू के डीसी ने बताया कि ये बस उत्तर प्रदेश (UP) से वैष्णो देवी जा रही थी।
J&K | 10 people died after a bus going from Amritsar to Katra fell into a deep gorge. The injured have been shifted to hospital: Jammu DC
— ANI (@ANI) May 30, 2023
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बस संख्या UP81CT-3537 अमृतसर से वैष्णो देवी (कटरा) जा रही थी। तभी जम्मू-श्रीनगर जैसे ही बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली पहुंची, बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है। हादसा जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुआ है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सीआरपीएफ अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि, जैसे ही हमें दुर्घटना की जानकारी मिली हमारी टीम ने तुरंत यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां मौजूद हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंच गए।