राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला: नरवाल इलाके में हुए लगातार दो ब्लास्ट, 6 लोग घायल; सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा

जम्मू-कश्मीर। नरवाल इलाके में शनिवार सुबह दो ब्लास्ट हो गए। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि, इस ब्लास्ट में 6 लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है। ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और सर्च ऑपरेशन चल रहा है। यह धमाके जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के एक दिन बाद हुए हैं। हालांकि, ब्लास्ट वाली जगह यात्रा से 58 km की दूरी पर है।

इलाके में लगे हो सकते हैं और भी विस्फोटक!

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा पुलिस ने नरवाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। सुरक्षाबल यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं और भी तो विस्फोटक नहीं लगाया है। लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की गई है।

सुबह करीब 11 बजे हुआ पहला धमाका

जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ। इसके ठीक 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ। प्रारंभिक जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात सामने आई है। पहले ब्लास्ट के लिए महेंद्र बोलेरो और दूसरे के लिए शेवरॉन क्रूज का इस्तेमाल किया गया था।

डांगरी पार्टी-2 करना चाहते थे आतंकी

जांच में सामने आया है कि, नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए धमाके से आतंकी डांगरी पार्ट टू करना चाहते थे। दरअसल, आतंकियों ने सुबह करीब 11:00 बजे पहला धमाका किया। इसके बाद धमाके को देखने आई भीड़ और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने दूसरा धमाका किया।

सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया था अलर्ट

सुरक्षा एजेंसियों ने 26 जनवरी को देखते हुए पहले ही जम्मू में किसी बड़ी वारदात के होने का आलर्ट जारी कर दिया था। वहीं दूसरी ओर जम्मू में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है। ऐसे में अब राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button