जम्मू। अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र स्थित तिलवानी मोहल्ला वाग्गड़ में आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच बुधवार को एक बार फिर मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी चल रही है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि त्राल में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाम सोफी ढेर हो गया है।
यह भी पढ़ें: पुंछ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक जेसीओ और चार जवान शहीद; आतंकियों का समूह घिरा
यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने लिया 5 जवानों की शहादत का बदला, बीते 24 घंटे में मार गिराए 5 आतंकी