
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में बुधवार को मौसम और खराब हो गया, जब न्यूनतम तापमान गिरकर -15.44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस कड़ाके की ठंड के बीच, अधिकतम तापमान -8.32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। क्षेत्र में आर्द्रता का स्तर 95% रहा, जबकि तेज हवाओं की गति 95 किमी/घंटा तक पहुंच गई। इस भीषण ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया।
तापमान -16.16 डिग्री तक गिरने की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 27 फरवरी, 2025 को न्यूनतम तापमान -16.16 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। अधिकतम तापमान -10.38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि आर्द्रता का स्तर 94% रहेगा। इससे एक और कड़ाके के ठंडे दिन की संभावना जताई जा रही है।
बारिश और बर्फबारी का दौर जारी
सोमवार को मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। श्रीनगर, बारामूला और कुपवाड़ा में दोपहर तक हल्की बारिश दर्ज की गई। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते भूमध्य सागर से नमी युक्त हवाएं आ रही हैं, जिससे पूरे जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है।
गुलमर्ग में ताजा बर्फबारी
कुपवाड़ा और सोनमर्ग में ताजा हिमपात के बाद पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढका नजर आया। गुलमर्ग स्थित स्की रिसॉर्ट में शाम 5:30 बजे तक 7.6 सेमी ताजा बर्फबारी हुई। कुपवाड़ा में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि श्रीनगर और जम्मू में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग की चेतावनी
आईएमडी ने 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इस सिस्टम के प्रभाव से गुलमर्ग, सोनमर्ग, बारामूला, बांदीपोरा (गुरेज़ और तुलैल घाटी), कुपवाड़ा (माछिल और तंगधार), शोपियां (पीर की गली) और पीर पंजाल रेंज के मध्य व ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा, 27 और 28 फरवरी को दक्षिण कश्मीर और चिनाब घाटी के ऊपरी इलाकों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी होने की आशंका है।