राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir : कुलगाम में अमरनाथ यात्रा मार्ग के बेहद करीब हुई मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुलगाम में अमरनाथ यात्रा के तीर्थ मार्ग के बेहद करीब यह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकी के रूप में हुई है।

पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा “मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के स्थानीय आतंकवादियों के रूप में की गई है। अमरनाथ यात्रा के तीर्थ मार्ग के बेहद करीब होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ मानी जा रही है।”

सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़

कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बाद में, सीआरपीएफ की 18 बीएन भी ऑपरेशन में शामिल हो गई। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले एनकाउंटर, कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

आतंकियों की हुई पहचान

मारे गए आतंकियों की पहचान यासिर वानी और रईस मंजूर के रूप में हुई है। यासिर हिंसा के कई मामलों में वांछित है। वह लश्कर से बहुत पहले से जुड़ा हुआ है और 2020 में उसकी सक्रियता बढ़ गई। रईस इस आतंकवादी संगठन से महज दो महीने पहले जुड़ा था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button