राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस पर नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे आतंकी! सुरक्षाबलों ने सांबा जिले में चलाया सर्च अभियान

जम्मू-कश्मीर। गणतंत्र दिवस पर कुछ बड़ा करने के इरादों से आतंकियों ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। वहीं गणतंत्र दिवस से पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा सुरक्षाबलों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों को असफल बनाया जा सके।

गणतंत्र दिवस पर तबाही मचाने की तैयारी!

पिछले एक सप्ताह में करीब तीन स्थानों पर आतंकियों ने आईईडी लगाकर अपने नापाक इरादों को पूरा करने की कोशिश की है। इसी तरह उनके कई ठिकानों से हथियार व गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं। अधिकारी दावा करते थे कि अधिकतर बरामदगियों का इस्तेमाल गणतंत्र दिवस पर तबाही मचाने के लिए किया जाना था।

आतंकियों पर दबाव डाल रहा पाक?

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान गणतंत्र दिवस पर कुछ बड़ा करने का दबाव आतंकियों पर डाल रहा था। खुफिया अधिकारी ऐसे संदेशों को पकड़े जाने का दावा करते थे कि कश्मीर में एक्टिव आतंकियों को जम्मू या श्रीनगर के शहरों में कुछ बड़ा करने के लिए उकसाया जा रहा था।

सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश

इसकी खातिर सीमा पार से घुसपैठ की नाकाम कोशिशें भी की जा रही थीं ताकि कश्मीरी आतंकियों को नए साथी और गोला बारूद पहुंचाया जा सके। जम्मू फ्रंटियर के सांबा सेक्टर में एक सप्ताह में करीब 4 बार आतंकी घुसने की सूचनाएं मिलने के बाद व्याप्क तलाशी अभियान छेड़े जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में 2.58 लाख नए केस दर्ज, सक्रिय मरीजों की संख्या 16 लाख के पार

आतंकियों के निशाने पर रहता है ये इलाका

सूत्र दावा करते थे कि आतंकियों का निशाना हमेशा ही जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित सैनिक प्रतिष्ठान रहे हैं। अतीत में ऐसा कई बार हो चुका है क्योंकि सांबा सेक्टर में इंटरनेशल बार्डर और रेल लाइन के बीच कहीं दूरी मात्र 2 किमी की है तो कहीं नेशनल हाईवे मात्र 10 किमी की दूरी पर है जिसका आतंकी हमेशा फायदा उठाते रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button