राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप इलाके में बड़ा हादसा, सेना का हेलिकॉप्टर क्रेश; दो पायलट घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप इलाके में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां नाग देवता मंदिर के ऊपर शिवगढ़ के जंगल में एक हेलिकॉप्टर के क्रेश हो गया। सूचना पर एंबुलेंस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर सेना का बताया जा रहा है। खबरों में दुर्घटना का कारण इलाके में भारी बारिश और धुंध बताया जा रहा है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य चल रहा है। हादसे में दो पायलट घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऊधमपुर कमान अस्पताल में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में घायल दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना स्थल पर पहुंची सेना की टीम हेलिकॉप्टर के मलवे को जुटाने में लगी हुई है। हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है या उसकी आपात लैंडिंग हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल पायलट व को-पायलट को हेलिकॉप्टर से बाहर निकाला। पायलट और को-पायलट को ऊधमपुर कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button