
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है। इसके साथ ही शोपियां में भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था, लेकिन वो भाग निकले। फिलहाल, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा
बारामूला के पट्टन इलाके में सेना, सशस्त्र सीमा बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकी मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 2-3 आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले दहला उधमपुर, 8 घंटे में दो ब्लास्ट; सुरक्षा बढ़ाई, देखें Video
दोनों जिलों में एक ही दिन में शुरू हुई मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के एक सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के दो अलग-अलग दलों ने शोपियां जिले के चित्रगाम और बारामूला के येदिपोरा पट्टन में आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च आपरेशन चलाया। जैसे ही सुरक्षाकर्मी उस ठिकानों के नजदीक पहुंचे वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
अमित शाह का 3 दिवसीय दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह अपना ज्यादा समय कश्मीर में बिताएंगे। बता दें कि शाह की 2 अक्टूबर को राजौरी और बारामूला में रैली भी करने की योजना है। बीजेपी नेता ने बताया था कि उनके इस दौरे का आगामी चुनाव से कोई संबंध नहीं है। अमित शाह के दौरे से पहले वहां आतंकी एक्टिव हो गए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षाबल भी एक्टिव हो गए हैं और लगातार जांच अभियान चला रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 2 आतंकियों को मार गिराया, 2 AK-47 और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद