राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे आतंकी; हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले बढ़ते जा रहे हैं। शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। अभी तक इस हमले में किसी के हतात होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं अंधेरे के कारण आतंकवादी भाग निकले। इस दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक घर के अंदर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।

आतंकियों के ठिकाने से गोला-बारूद बरामद

कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि, सुरक्षाबलों ने कश्मीर के शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया था। उसी दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी भाग निकले। वहीं तलाश अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों को आतंकियों का एक ठिकाना मिला। एक घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

उग्रवादियों ने तेज किए हमले

शोपियां में उग्रवादियों ने हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार को ही आतंकियों के हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई। सोमवार शाम को भी जिले में सीआरपीएफ के बंकर पर भी हमला किया गया था।

सोमवार को आतंकियों ने अलग-अलग जगहों पर दो ग्रेनेड हमले किए थे। इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत दो घायल हो गए थे। पहला हमला बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके हुआ था, इसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गया था।

गोपालपोरा स्थित पंडित कॉलोनी पर फाल्कॉन स्क्वायड TRF के कैडर ने हमला किया था। आतंकवादियों ने दूसरा हमला पुलिस कंट्रोल रूम पर किया था। इस ग्रेनेड अटैक में एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गया था।

ये भी पढ़ें- फिर टारगेट किलिंग से सहमी घाटी, आतंकियों ने दो कश्मीरी पंडितों को गोली मारी; एक की मौत

कुलगाम में ग्रेनेड हमले में पुलिसकर्मी शहीद

कुलगाम के कैमोह में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इस आतंकी घटना में पुंछ के मेंढर निवासी ताहिर खान नाम का एक पुलिस कर्मी घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल अनंतनाग ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों की नापाक साजिश, ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद

संबंधित खबरें...

Back to top button