राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को पुलिस की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो आतंकी मारे गए। बता दें कि ये मुठभेड़ बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में हुई है। कश्मीर जोन पुलिस ने ये जानकारी दी है। पिछले 24 घंटे में 4 आतंकी मारे गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में जारी है सुरक्षाबलों का एक्शन

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पोशक्रीरी इलाके में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। आतंकियों की पहचान दानिश भट उर्फ कोकब दुरी और बशारत नबी के रूप में हुई है। दोनों ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से जुड़े हैं। दोनों 9 अप्रैल 2021 को एक टीए कर्मी सलीम की हत्या और 29 मई 2021 को दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: इलाज के दौरान आतंकी की हार्ट अटैक से मौत, भारतीय सेना पर फिदायीन हमले की कबूली थी बात

शोपियां में भी हुई थी मुठभेड़

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां के बसकुचन इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा था कि शोपियां के बसकुचन इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है। सुरक्षाबल मौके पर हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षाबल की टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सोपोर एनकाउंटर में जैश के 2 आतंकी ढेर, आम नागरिकों को बनाने वाले थे निशाना

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button