राष्ट्रीय

ठग सुकेश का नया दावा: केजरीवाल पर दबाव बनाने का लगाया आरोप, MCD चुनाव का भी किया जिक्र

नई दिल्ली। 200 करोड़ की ठगी के आरोप में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक और लेटर लिखा है। जिसमें सुकेश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। उसने दावा किया है कि, सीएम केजरीवाल उस पर नया बयान देने का दबाव बना रहे हैं कि, उसने भाजपा के दबाव में आकर सभी चिट्ठियां लिखीं थीं।

MCD चुनाव पर दिखा चिट्ठियों का असर

इसके साथ ही ठग सुकेश ने दावा किया है कि, उसकी चिट्ठियों का असर MCD चुनाव पर भी हुआ है, जिसकी वजह से सत्येंद्र जैन के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सभी सीटें हारी है। वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भी चार सीटों में से 3 पर हार हुई।

मिल रही जान से मारने की धमकी

इसके अलावा उसने फिर कहा कि, आप के इशारे पर उसे जेल के अंदर धमकाया जा रहा है। इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के राज्यपाल को पत्र लिखा था। जिसमें सुकेश ने कहा था कि, जब से उसने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की शिकायत की है तब से ही उसको फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।

दूसरे पत्र में भी लगाए थे आरोप

मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद सुकेश लगातर आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगा रहा है। इससे पहले उसने एलजी को लिखे पत्र में दिल्ली के सीएम केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा कि, अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं, तो फिर आपने मुझ जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपए क्यों लिए? आपने मुझे और कारोबारियों को पार्टी के साथ जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए क्यों कहा था? मुझे कर्नाटक में पार्टी में बड़ा पद देने का ऑफर क्यों दिया जा रहा था?

मंत्री कैलाश गहलोत को दिए 50 करोड़ रुपए

सुकेश ने लेटर में लिखा था- 2016 में एक डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल भी आए थे। उनके निर्देश पर मैंने कैलाश गहलोत को असोला के एक फार्म हाउस पर जाकर 50 करोड़ रुपए दिए थे। बता दें कि कैलाश फिलहाल केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री हैं।

जैन को दी थी प्रोटेक्शन मनी

सुकेश ने उपराज्यपाल सक्सेना को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि, जैन ने 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा (प्रोटेक्शन मनी) के एवज में 10 करोड़ रुपए की उगाही की थी। उसने आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल को लिखे उसके पत्र के सार्वजनिक होने के बाद जैन ने तिहाड़ के पूर्व डीजी के साथ मिलकर उसे धमकी दी थी।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि, उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। जिसमें से कुछ पैसे जैकलीन पर खर्च किए।

सुकेश अभी तिहाड़ जैल में बंद है। उसने पुलिस को पूछताछ में जैकलीन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे। इसमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल था। नोरा से भी इस मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी हैl ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा! ठग से शादी करना चाहती थीं जैकलीन, अक्षय-सलमान की सलाह के बाद भी कर बैठीं ये गलती

संबंधित खबरें...

Back to top button