राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। वडकपोरा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का कुख्यात आतंकवादी कैसर कोका भी मारा गया है।

आतंकियों से पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 1 यूएसए निर्मित राइफल (एम -4 कार्बाइन), 1 पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। दरअसल, सुरक्षाबलों को ये जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद इस इलाके की घेराबंदी की गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षाबलों की आहट सुनकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी।

इस साल कितने आतंकी मारे गए

इस साल हुईं 55 मुठभेड़ों में 125 आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान 2 सुरक्षाकर्मियों की जान गई है और 23 घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में इस साल 20 आम नागरिक भी मारे गए। आतंकियों ने इस दौरान 8 ग्रेनेड हमले किए हैं। साल 2021 में घाटी में 146 आतंकी और 41 आम नागरिक मारे गए थे। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मियों की भी जान गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button