ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एनकाउंटर, सेना का कैप्टन शहीद, 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर

जम्मू जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर के दौरान सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए हैं। चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। इंडियन आर्मी की तरफ पुष्टि की गई है। डोडा इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

शिवगढ़-अस्सार पट्टी में छिपे आतंकवादी

मुठभेड़ के बाद छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बुधवार को इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी शिवगढ़-अस्सार पट्टी में कहीं छिपे हुए हैं। जिसके बाद सेना ने एंटी-टेरर ऑपरेशन चलाया था। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है।

एनकाउंटर में एक आतंकी घायल हुआ है। मुठभेड़ वाले स्थल पर खून के धब्बे पाए गए हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एम-4 राइफल और तीन बैग बरामद किए हैं।

व्हाइट नाइट कोर ने दी जानकारी

डोडा जिले के अस्सार इलाके में मंगलवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। सेना के व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पटनीटॉप के पास अकर वन में संयुक्त अभियान शुरू किया। ऐसी रिपोर्ट है कि एक आतंकवादी इस अभियान में घायल हुआ है। इस बीच डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल ने कहा कि अभियान जारी है और आगे की जानकारी तदनुसार साझा की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button