ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 3 घायल; एनकाउंटर जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार (10 अगस्त) को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। जबकि, तीन अन्य जवान घायल हुए हैं, तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घने जंगल के अंदर आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है। आतंकवादियों के भागने के रास्तों को सील कर दिया गया है।

अनंतनाग के अहलान गगरमांडू इलाके में घेराबंदी

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज अनंतनाग के अहलान गगरमांडू इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान छेड़ा। इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है।

कठुआ पुलिस ने 4 आतंकियों के स्केच किए जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ पुलिस और सेना के जवान संयुक्त अभियान चला रहे हैं। रियासी में हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू संभाग में आतंकी हमले बढ़ गए। इसी के चलते कठुआ पुलिस ने शनिवार (10 अगस्त) को 4 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। पुलिस ने घोषणा की है कि उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपए मिलेंगे। हर आतंकी पर 5 लाख का इनाम रखा गया है।

पुलिस के मुताबिक, इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार के में देखा गया था। ये चारों आतंकी 8 जुलाई को मचेड़ी और 11 जून को चटरगला आतंकी हमले में शामिल थे। इन हमलों में सेना के 5 जवान शहीद और 5 जवान घायल हुए थे।

जम्मू संभाग में बड़े आतंकी हमले

  • 11 अक्तूबर 2021 : चमरेल पुंछ, 5 जवान शहीद
  • 14 अक्तूबर 2021 : भाटादूड़ियां, 4 जवान शहीद
  • 20 अप्रैल 2023 : भाटादूड़ियां, 5 जवान शहीद
  • 5 मई 2023 : केसरी पर्वत राजोरी, 5 जवान शहीद
  • 22 नवंबर 2023 : कालाकोट राजोरी, दो अफसर सहित 4 शहीद
  • 8 जुलाई 2024 : कठुआ, 5 जवान शहीद
  • 15 जुलाई 2024 : डोडा, 4 जवान शहीद

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ पुलिस ने जारी किए चार आतंकियों के स्केच, सभी पर 5-5 लाख का इनाम घोषित

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : उधमपुर में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी, राजौरी के कालाकोट इलाके में घेराबंदी की

संबंधित खबरें...

Back to top button