अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

PM मोदी 2 दिवसीय दौरे पर मिस्र पहुंचे : काहिरा में प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने किया स्वागत, एयरपोर्ट पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर

काहिरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के दूसरे चरण में अमेरिका से शनिवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे। राजधानी काहिरा के एयरपोर्ट पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। काहिरा पहुंचने पर पीएम मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

मिस्र के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी की यह मिस्र की पहली यात्रा है और वह 1997 के बाद पश्चिम एशियाई देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी राष्ट्रपति अल-सीसी के निमंत्रण पर काहिरा आए हुए हैं। उनके स्वागत के लिए मुस्तफा कमाल मदबूली और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रपति अल-सीसी इस वर्ष नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे। पीएम मोदी अल-सीसी से शनिवार को मिलेंगे और दोनों नेताओं के बीच दोनों प्रमुख देशों के बीच सामरिक संबंधों को नई गति देने के संंबंध में व्यापक बातचीत होने की संभावना है। मिस्र एक समय भारत के साथ गुटनिरपेक्ष सम्मेलन आंदोलन के प्रमुख सदस्य देशों में शामिल था।

पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से की मुलाकात

पीएम मोदी शनिवार को मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली के साथ गोलमेज बैठक करेंगे। वहीं उन्होंने भारतीय मूल समुदाय के लोगों से मुलाकात की। उनका मिस्र के मुख्य इमाम डॉ. शावकी इब्राहीम अब्दुल-करीम अल्लाम से मुलाकात का कार्यक्रम है। वह मिस्र के विभिन्न क्षेत्र के कुछ विद्वानों और विचारकों से भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- रूस में बने गृह युद्ध के हालात : प्राइवेट आर्मी वैगनर ने की बगावत, मॉस्को में हाई अलर्ट; सड़कों पर उतरे टैंक

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button