
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मेल भेजकर अस्पताल में बम प्लांट करने की धमकी दी गई है। जिसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल परिसर को घेर लिया है। पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इन दो अस्पतालों को मिली धमकी
जयपुर के मोनिलेक हॉस्पिटल और सीके बिरला अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मोनिलेक हॉस्पिटल जवाहर नगर के सेक्टर 4 में स्थित है। वहीं सीके बिरला हॉस्पिटल गोपालपुरा मोड़ पर त्रिवेणी फ्लाइओवर के पास शांति नगर में है।
मेल में लिखा- तुम लोग मौत के ही लायक हो
अस्पतालों को मेल कर बिल्डिंग में बम होने की धमकी दी गई है। धमकी वाले मेल में लिखा है- बम हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। कोई नहीं बच पाएगा। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो।
इसके साथ मेल में अपनी पहचान बताते हुए लखा, आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट इन सब के पीछे हैं।
IP एड्रेस ट्रेस करने की कोशिश
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि, दो अस्पतालों से अभी जानकारी मिली है। एटीएस और बम निरोधक दस्ता के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। दोनों ही अस्पतालों में सर्च चल रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल करने वाले का आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bomb Threats : नोएडा के DLF मॉल और गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल देख उड़े अधिकारियों के होश