
उज्जैन। जैन मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में जैन समाज लामबंद हो गया है। इसको लेकर रविवार को समाजजनों की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि बलिदान देने की नौबत आई तो वह भी दिया जाएगा।
निगम ने मंदिर समिति को दिया नोटिस
बता दें कि नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। जिसकी जद में नयापुरा में स्थित चंद्रप्रभु जैन मंदिर भी आ रहा है। जिसे हटाने को लेकर नगर निगम द्वारा मंदिर समिति को नोटिस देकर तत्काल मंदिर हटाने के निर्देश दिए गए। जिससे समूचे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है और इस कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है।
बैठक में आगे की रणनीति हुई तैयार
इसी को लेकर रविवार को समाजजनों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगे की रणनीति तैयार हुई। बैठक में मौजूद समाजसेवी अभय कुमार जैन एवं समाजजनों का कहना था कि यदि मंदिर तोड़ने की कार्रवाई की गई तो अहिंसा के पथ चलने वाला समाज बलिदान देने को तैयार है।
#उज्जैन : #नगर_निगम ने जैन मंदिर को हटाने का दिया नोटिस, जैन समाज हुआ लामबंद, समाजजनों की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि बलिदान देने की नौबत आई तो उसके लिए भी तैयार हैं, देखें VIDEO@collectorUJN #MPNews @JainMandir @CMMadhyaPradesh @incrediblejaini #PeoplesUpdate pic.twitter.com/TdbEroy86w
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 2, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : तीन मंजिला मकान में लगी आग, लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू; देखें VIDEO