
ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा फिल्म पठान के पहले गाने बेशरम रंग का विरोध करने के बाद अब उनसे सुर से सुर मिलाते नजर आए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव जयभान सिंह पवैया। उन्होंने कहा मैं गृह मंत्री के बयान का स्वागत करता हूं। संतों ने बहिष्कार करने की अपील की मैं हृदय से आह्वान करता हूं हिंदू समाज को कि देखिए इन हरकतों का सच्चा जवाब बहिष्कार के अलावा कुछ भी नहीं है।
ऐसी फिल्म को खारिज करना चाहिए
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव पठान जयभान सिंह पवैया ने कहा कि फिल्म का विवाद जो देश में सामने आया है उसमें मुझे भी ताज्जुब होता है। जिसका हीरो शाहरुख खान और फिल्म का नाम पठान, उसमें दीपिका पादुकोण को सजाना ही था तो हरे रंग की चिंदियों से ही सजा देते। देश में आजादी के बाद लगातार हिंदू आस्था को तार-तार करने और देश को स्वाभिमान और शून्य करने की कोशिश की जाती है। आगे उन्होंने कहा कि ये हिंदुओं के खरीदे हुए टिकटों से मुंबई के शहंशाह बनने वाले लोग जब तक चौपाटी पर कटोरा लेकर भीख नहीं मांगने लगे तब तक दर्शकों को चैन से नहीं बैठना चाहिए। खारिज करना चाहिए ऐसी फिल्मों को।
भगवा का अपमान किया तो मुंह तोड़कर हाथ में रख देंगे : प्रज्ञा
फिल्म में भगवा को लेकर हुए विवाद में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा- मैं जनता से अपील करती हूं कि ऐसे हीरो-हीरोइन को जिसने भगवा को बेशर्म कहा उनको जवाब दो। इनके पेट पर लात मारो। इनकी कोई फिल्म मत देखो। जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी ये यहां से भाग जाएंगे। अगर आप सच्चे हिंदू हैं, आपके अंदर हिंदू का रक्त है तो इस फिल्म को कभी नहीं देखेंगे।
जिसने भगवा का अपमान किया उसको भाजपा ने और हमारी जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब भगवा को अगर कोई अपमानित करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं, उसका मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं। और इसलिए रखते हैं क्योंकि सनातनी जीवित हैं। भगवा हमारे देश की आन-बान-शान है। हमारे देश, हमारे भगवा और संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया गया तो कोई नहीं बचेगा। जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को आंदोलन के जरिए जवाब देंगे।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बैन होगी शाहरुख की फिल्म पठान! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताई थी नाराजगी
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होते ही विवादों के घेरे में आ गया है। गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने बेहद बोल्ड सीन दिए हैं, जिसका विरोध शुरू हो गया है। इस मामले में मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान के जरिए फिल्म पठान को मध्यप्रदेश में बैन करने के संकेत दिए थे।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिल्म के गाने में वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े – टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, JNU वाले मामले में वे समर्थन करने पहुंचीं थी। इसलिए मैं यह निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को ठीक करें। वेशभूषा को ठीक करें। अन्यथा मध्यप्रदेश में इस फिल्म को अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए ? यह विचारणीय प्रश्न होगा।
ये भी पढ़ें-Indore में फिल्म पठान का विरोध, शाहरुख – दीपिका के पुतले फूंके, पोस्टर पर बरसाए जूते चप्पल
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी जताई आपत्ति
कांग्रेस ने भी फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर आपत्ति जताई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा- अभी जो हमने चित्र देखा वो बहुत अभद्र और गंदा है। ये भारतीय संस्कृति में स्वीकार्य नहीं है। ये एक साजिश है जान बूझकर ऐसे कपड़े और द्रश्य फिल्मों के डाल रहे हैं।
फिल्म #पठान और #शाहरुख_खान के विरोध में उतरे #बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव #जयभान_सिंह_पवैया, गृह मंत्री #नरोत्तम_मिश्रा के बयान का किया समर्थन, कहा पठान जैसी फिल्मों का हो बहिष्कार @iamsrk #Pathaan #Movie #Bollywood @PawaiyaJai#PeoplesUpdate pic.twitter.com/qPtBGH8cki
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 16, 2022