
पुरी। रविवार को जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बनने से बड़ा हादसा होने की खबर है। यह घटना उस समय हुई जब भगवान बलभद्र का रथ खींचे जाने के दौरान भगदड़ के कारण 400 से ज्यादा श्रद्धालु जमीन पर गिर गए। इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं को प्रारंभिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है, जबकि अन्य का इलाज जारी है।
सांस रुकने से हुई एक की मौत
पुरी में आयोजित इस रथ यात्रा के दौरान प्रभु बलभद्र का रथ खींचे जाने के दौरान भगदड़ में एक व्यक्ति जमीन पर गिर गया था। वह व्यक्ति भीड़ के नीचे कुचल गया था। इस हादसे में सांस रुकने के कारण उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भीड़ ज्यादा होने से अचानक भक्तों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इसके कारण रथ यात्रा में भगदड़ की स्थिति बन गई। मृतक श्रद्धालु ओडिशा के बाहर का बताया जा रहा है और उसकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। इससे पहले 2015 में भी पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।