
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित केन्द्रीय आयुध भंडार जबलपुर सीओडी में पदस्थ लांस नायक दीपेश कुमार यादव ने मंगलवार सुबह 5 बजे खुद को इंसास राइफल गन से गोली मार ली। खून से लथपथ दीपेश को देखकर साथ के सुरक्षा कर्मी दंग रह गए। खबर मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने दीपेश को सैन्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्यूआरटी बैरक में लगी थी दीपेश की ड्यूटी
जानकारी के मुताबिक, दीपेश बिलासपुर (छत्तीसगढ़) निवासी है। सीओडी में सुरक्षा गार्ड के पद पर नियुक्त है। दीपेश की ड्यूटी मंगलवार को क्यूआरटी बैरक में लगी थी। इस दौरान उसने खुद को गोली मार ली। जिसके बाद दीपेश को सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपेश ने खुद को गोली क्यों मारी, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
(जबलपुर से मुकेश झा की रिपोर्ट)