
जबलपुर। बलदेव बाग स्थित गौरव लॉज में किराना व्यापारी ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार देर रात कमरे में खून से लथपथ व्यापारी का शव मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये पूरा मामला जबलपुर के थाना लार्डगंज का है।
अक्सर जबलपुर आता था व्यापारी
लार्डगंज पुलिस के अनुसार, मृतक नीलेश जाट (37) नरसिंहपुर के करेली खेरी का रहने वाला था एवं किराना का व्यापार करता था। व्यापारी अक्सर जबलपुर आता और गौरव लॉज में रुकता था। इस बार विगत करीब 3 माह से लॉज के कमरा नंबर 104 में रुका था। मंगलवार को नीलेश सुबह करीब 10 बजे लॉज के कमरे से बाहर निकला। पानी लिया और वापस कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद नीलेश ने अपने बाएं हाथ की नस काट ली। खून अधिक बह जाने के कारण पलंग पर ही मौत हो गई।
मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट
देर शाम तक जब नीलेश कमरे से बाहर नहीं निकला तो लॉज वालों को शक हुआ। उन्होंने व्यापारी के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो नीलेश कमरे के अंदर मृत पड़ा हुआ था। उसने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: एक्शन में CM शिवराज : इंदौर ADM पवन जैन को हटाया, दिव्यांग से दुर्व्यवहार का मामला