जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Jabalpur News : भूत-पिशाच वास्तु दोष बता खरीदवाया 45 लाख का घर, फिर खुद ही वहां रहने लगा आरोपी, जानें आखिर क्या है मामला

जबलपुर। भूत-पिशाच और मृत्यु का डर दिखाकर ठगी करने वाले आरोपी अरुण प्रकाश दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अरुण अपने गिरोह के साथ मिलकर गेम प्लान बनाता था। उसने अपने साथियों वरुण और सचिन उपाध्याय के साथ मिलकर गुलाबचंद बातव और उनके परिवार से एक करोड़ रुपए की ठगी की थी। इस मामले में सचिन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अरुण पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।

भूतों के लिए 45 लाख का घर हड़पा

अरुण ने भाई वरूण और साथी सचिन के साथ मिलकर रेलवे के रिटायर्ड अफसर अनंततारा निवासी गुलाबचंद बातव और उनकी पत्नी शकुंलता को अपने जाल में फंसाया। अरुण और उसके साथियों ने बातव परिवार को भूत-प्रेत और वास्तु दोष का भय दिखाकर 45 लाख रुपए का घर खरीदवाया। आरोपियों ने दावा किया कि उनकी जमीन पर 14 भूतों का कब्जा है और वो तब तक नहीं हटेंगे जब तक उन्हें कहीं और घर नहीं मिलेगा। घर दिलवाने के बाद आरोपी उसमें खुद रहने लगे। उन्होंने महंगी एसयूवी भी खरीद ली। आरोपियों पर गोराबाजार, केण्ट और गोहलपुर में ठगी के मामले दर्ज हैं।

फर्जी कंपनी से भी की ठगी

आरोपियों ने फर्जी कंपनी बनाकर बातव परिवार के बेटे को उसका पार्टनर बना दिया। चेक और नकद के जरिए कुल एक करोड़ रुपए की ठगी की गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अरुण, वरुण और सचिन के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पूजा पाठ के नाम पर ऐंठे लाखों

एक अन्य मामले में अरुण और सचिन ने सिकंदर कनौजिया को ग्रह दोष और मृत्यु दोष का भय दिखाकर 11 लाख 70 हजार रुपए ऐंठे। पूजा-पाठ के नाम पर धीरे-धीरे ये रकम वसूल की गई। जब सिकंदर को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने केण्ट पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने 23 जून को दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

10वीं पास अरुण है मास्टरमाइंड

अरुण प्रकाश दुबे महज 10वीं पास है लेकिन उसने ठगी का पूरा गिरोह खड़ा कर रखा था। गोराबाजार थाने में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। शनिवार को केण्ट पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Shivpuri Viral Video : बकरी ने दिया अनोखे बच्चे को जन्म, लोगों ने बताया एलियन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

संबंधित खबरें...

Back to top button