मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पाटन रोड स्थित वेयर हाउस में भीषण आग लग गई। ये घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। आग लगने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के करीब 17 दमकल वाहनों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल माढ़ोताल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धूं-धूंकर जली खाद्य सामग्री
करमेता के पास वेयर हाउस में आग लगने से लाखों की खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गई है। जानकारी के मुताबिक, वेयर हाउस में पदस्थ गार्ड ने आगजनी देख तत्काल ही कंपनी के सेल्स मैनेजर को फोन किया और मामले की जानकारी दमकल दस्ते को दी।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
बता दें कि वेयर हाउस में लगी भीषण आग को लेकर नगर निगम की करीब 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, वेयर हाउस में शॉट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुणे की कंपनी ने किराए से लिया था वेयर हाउस
पाटन रोड स्थित पानी की टंकी के पास पराग जैन के वेयर हाउस को पुणे की इलास्टिक रन कंपनी ने किराए पर लिया था। बता दें कि वेयर हाउस में कंपनी की किराना खाद्य सामग्री रखी हुई थी। सोमवार की रात वेयर हाउस में कार्यरत सभी कर्मचारी वेयर हाउस को लॉक कर के जा चुके थे।