
मंगलवार को बरेला समाधी रोड पर पुलिस ने दबिश देते हुए भारी मात्रा में गांजे के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। बरेला थाना प्रभारी उप निरीक्षक मुनेश कोल ने बताया कि मंगलवार को क्राइम ब्रांच के इनपुट के आधार पर गौर चौकी अन्तर्गत ग्राम बारहा समाधी रोड बघराज बाबा के पास दबिश दी गई थी।
ये हैं आरोपी
इनपुट्स के आधार पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची जहां तीन संदिग्ध युवक खड़े थे। तीनों के बीच एक सफेद रंग की बोरी और दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल नजर आई। पुलिस ने बिना देर किए घेरांबदी कर आरोपी सूर्यप्रताप लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रोहनी थाना नोहटा जिला दमोह, छोटू रैकवार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रेाहनी थाना नोहटा जिला दमोह और ठिन्नू गोंड़ उम्र 28 वर्ष निवासी तारादेही जिला दमोह को गिरफ्तार किया।
बोरियों में भरा हुआ था इतना गांजा
पुलिस ने आरोपियों के पास रखी बोरी की तलाश ली जिसमें करीब 15 किलो 200 ग्राम गांजा भरा मिला, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए बताई गई। साथ ही गांजे के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध थाना बरेला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में इनकी अहम भूमिका
- गौर चौकी उप निरीक्षक नितिन पांडे,
- सहायक उप निरीक्षक हरिलाल धुर्वे,
- सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह उईके,
- प्रधान आरक्षक सोमनाथ अहिरवार,
- आरक्षक मुकेश डेहरिया,
- कमलेश,
- क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पांडे,
- प्रधान आरक्षक ब्रह्मप्रकाश,
- प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर
- प्रधान आरक्षक हर्षवर्धन,
- प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल।