
जिले के चार निकाय शहपुरा, पाटन, मझौली व कटंगी के कुल 59 वार्डों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सबसे ज्यादा मतदान पाटन में तो सबसे कम मतदान शहपुरा में हुआ। मतदान समाप्ति तक कुल 78.03 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पाटन में सर्वाधिक 81.50, मझौली में 79.50, शहपुरा में 73.20 प्रतिशत और कटंगी में 77.90 प्रतिशत वोटिंग हुई।


प्रेक्षक ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक उपेन्द्रनाथ शर्मा ने नगरीय निकायों के चुनाव के दूसरे चरण में नगर परिषद कटंगी, मझौली, पाटन व शहपुरा के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने मतदान की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।


शहपुरा में सीएमओ को कारण बताओ नोटिस

90 साल की बुजुर्ग व्हीलचेयर पर पहुंचीं
पाटन के वार्ड क्रमांक-9 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था। यहीं 90 साल की सोना बाई अस्वस्थ होने के बाद भी मतदान करने पहुंचीं और एक मिसाल पेश की। उन्हें उनका बेटा सूरज व्हीलचेयर पर लेकर पहुंचा था।

इस नगर परिषद में सबसे ज्यादा मतदाता
नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में शामिल जबलपुर के चार निकाय में से नगर परिषद कटंगी में सर्वाधिक मतदाता है। वहीं मझौली में सबसे कम मतदाता हैं। हालांकि चारों परिषदों में 15-15 वार्ड हैं।
जानें कहां कितने मतदाता?
निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगर परिषद कटंगी में कुल 15 हजार 997 मतदाता हैं, जो 15 वार्डों से पार्षद का चुनाव लड़ रहे 47 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं मझौली में कुल 10 हजार 503 मतदाता 15 वार्डों से 53, पाटन में 11 हजार 238 मतदाता 15 वार्डों से 58 और नगर परिषद शहपुरा के 12 हजार 003 मतदाता 14 वार्डों से पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे 40 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। नगर परिषद शहपुरा में वार्ड क्रमांक पांच में निर्विरोध निर्वाचन होने से यहां मतदान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग शुरू, 49 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे हार-जीत का फैसला
यहां थर्ड जेंडर मतदाता भी
नगर परिषद मझौली के मतदाताओं में दो, नगर परिषद पाटन के मतदाताओं में एक तथा नगर परिषद शहपुरा के मतदाताओं में 3 मतदाता थर्ड जेंडर के शामिल हैं।