जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, ITI के लिपिक और चपरासी 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सोमवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लोकायुक्त पुलिस ने शासकीय ITI माढोताल में पदस्थ लिपिक और चपरासी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लिपिक का नाम प्रदीप पटेल है जबकि चपरासी का नाम त्रिलोकीनाथ है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, बैंक का CEO 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

जानें पूरा मामला

जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि शासकीय आईटीआई में पदस्थ चपरासी किशनलाल रैदास की 7 दिसंबर 2022 को मौत हो गई थी। किशनलाल की मौत के बाद परिवार वाले की जीआईएस की राशि जो कि करीब 1 लाख 25 हजार रुपए थी, उसे निकालने के एवज में लिपिक प्रदीप पटेल के द्वारा मृतक किशनलाल के बेटे शुभम रैदास से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शुभम रैदास ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी से की थी।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

जबलपुर लोकायुक्त एसपी ने शुभम रैदास की शिकायत की जांच करवाने के बाद उसे सही पाए जाने पर एक टीम गठित की। इसके बाद जैसे ही प्रदीप पटेल के कहने पर शुभम ने त्रिलोकीनाथ को रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपये दी, तभी उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, लोकायुक्त पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई, SI को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button