जबलपुरमध्य प्रदेश

बिल पास करने के नाम पर परियोजना यंत्री ने ली 30 हजार की रिश्वत, तभी पहुंची Jabalpur लोकायुक्त की टीम

सिवनी के प्रभारी परियोजना यंत्री पीआईयू पीडब्ल्यूडी को रिश्वत मांगना काफी भारी पड़ गया है। प्रभारी यंत्री आनंद गोल्हानी ने सोचा नहीं था कि बिल पास करने के नाम पर 30 हजार रु लेना उसे किस मुश्किल में डाल देगा। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को उसे 30 हजार रु नगद के साथ पाल पेट्रोलपंप के सामने दबोच लिया।

Jabalpur लोकायुक्त ने ऐसे किया ट्रैप

प्राप्ता जानकारी के मुताबिक संतोष सिंह ग्राम बांकी थाना बंडोल के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट मिलने पर उप जेल लखनादौन में 20 बैरक का निर्माण किया गया था। जिसकी एफडीआर वापस करने व अंतिम बिल की रुकी हुई राशि निकालने के एवज में प्रभारी यंत्री ने रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की थी।

सिवनी पेट्रोल पंप के सामने पकड़ा

प्रभारी यंत्री की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम प्लान बनाकर सिवनी पहुंची और रिश्वत लेते ही पाल पेट्रोल पंप के सामने प्रभारी यंत्री को दबोच लिया। आरोपी से आगे की पूछताछ अभी जारी है। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू तिर्की व दल के अन्य सदस्य शामिल थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button