जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : करोड़ों की जमीन के अवैध कब्जे को ढहाया, बदमाश चला रहा था सूकर पालन केंद्र

जबलपुर। थाना ओमती अंतर्गत बल्ली मार्केट में 4 करोड़ 75 लाख रुपए कीमत की 9 हजार 500 वर्ग फीट नगर निगम की जमीन है। जिस पर शातिर बदमाश राजा सोनकर के द्वारा संचालित किए जा रहे सूकर पालन केंद्र, टीन शेड से निर्मित दुकानों, ऑफिस एवं गैरिज जमींदोज करते हुए नगर निगम की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

ये भी पढ़ें: इटारसी में नारकोटिक्स का छापा : 100 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त, 3 नाइजीरियन युवतियां और 2 युवक पकड़ाए

हत्या का प्रयास समेत 15 प्रकरण हैं दर्ज

कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश राजा सोनकर निवासी भरतीपुर जिसके विरुद्ध बलवा कर हत्या का प्रयास, बमबाजी, अवैध वसूली, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी, मारपीट, आदि के 15 प्रकरण थाना ओमती, लार्डगंज, कोतवाली, बेलबाग, मदनमहल, जीआरपी थाना जबलपुर में दर्ज है।

50 लाख के निर्माण को किया जमींदोज

बदमाश राजा सोनकर के द्वारा थाना ओमती अंतर्गत बल्ली मार्केट में 4 करोड़ 75 लाख रुपए कीमत की 9 हजार 500 वर्ग फीट नगर निगम की जमीन पर कब्जा किया गया। जिस पर 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए सूकर पालन केंद्र, टीन शेड से निर्मित दुकानों, ऑफिस एवं गैरिज केा जमींदोज करते हुए नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

अधिकारियों की मौजूदगी में की कार्रवाई

विवाद होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई के दौरान दौरान एसडीएम अधारताल ओम नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आरडी भारद्वाज, तहसीलदार श्याम चंदेले, थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल, थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट, थाना प्रभारी घमापुर जीआर चंद्रवंशी, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी थाने के एवं पुलिस लाइन के बल के साथ सहित तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता मौजूद था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button