जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : ससुर ने बहू के ऊपर मिट्टी तेल डालकर लगाई आग, 90 प्रतिशत जली महिला, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। थाना मझोली अंतर्गत ग्राम गुर्दा में एक ससुर ने बहू के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। जिसमें महिला 90 प्रतिशत जल गई। पीड़ता अभिलाषा भूमिया को 18 अप्रैल की रात घर पर ससुर मोहन लाल भूमिया ने शराब पीकर बिना बजह ही मारपीट कर की। फिर उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी थी। इस पर आज मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में मिले सड़े पनीर, अंडे और बदबूदार दही को किया नष्ट; ज्ञान गंगा एक्सप्रेस में रेल अधिकारियों ने की कार्रवाई

ससुर ने मिट्टी तेल डालकर लगाई आग

थाना प्रभारी मझोली सजन सिंह ने बताया कि थाना लार्डगंज में 19 अप्रैल, 22 को ग्रोवर अस्पताल सूचना मिली थी कि अभिलाषा भूमिया (31) निवासी ग्राम गुरदा मझौली को आग से जलने के कारण इलाज ले लिए भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस को अभिलाषा भूमिया के बयान कार्यपालिक दंडाधिकारी से कराए गए। जिसने बताया था कि 18 अप्रैल की रात लगभग 8:30 बजे उसके ससुर मोहन सिंह शराब पीकर घर आया और गाली गलौज कर रहा था। जब उसने गाली देने से मना किया तो ससुर ने मारपीट की और मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। जिसमें वह 90 प्रतिशत जल गई।

आंगनबाड़ी में सहायिका है पीड़ता

थाना मझोली में घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। जहां साक्षियों एवं पीड़िता के मायके पक्ष के बयान लिए गए। जिन्होंने बताया कि अभिलाषा की शादी 10-11 वर्ष पहले ग्राम गुरदा निवासी विनोद भूमिया से हुई थी। जिसके 2 बच्चे हैं जो ग्राम गुरदा के आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर नौकरी करती है।

आरोपी को किया गिरफ्तार

जांच पर आरोपी मोहन लाल भूमिया के विरुद्ध थाना मझौली में शुक्रवार 29 अप्रैल को धारा 498 ए, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोहन लाल भूमिया (68) निवासी ग्राम गुर्दा को अभिरक्षा में लेते हुए प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button