अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

India-Maldives Row : मालदीव का भारत के नाम अल्टीमेटम, भारतीय सेना को 15 मार्च तक देश छोड़ने को कहा

माले। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीन से वापस लौटते ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने मालदीव में तैनात भारत के सैनिकों को वापस बुलाने को कहा है। इस बार मामला काफी गंभीर है, क्योंकि प्रेसिडेंट मुइज्जू ने भारत के सैनिकों को वापस भेजने के लिए टाइम लिमिट भी दे दी है। मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय सैनिकों को 15 मार्च तक देश छोड़ देना चाहिए। जानकारी के मुताबिक, मालदीव में 88 भारतीय सैनिक हैं।

मुइज्जू ने दिया था भारत विरोधी बयान

शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद मुइज्जू के तेवर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। उन्होंने शनिवार को भी भारत का नाम लिए बिना कहा था कि उनका देश छोटा हो सकता है, लेकिन ‘इससे किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता।’ मुइज्जू का यह बयान मालदीव के मंत्रियों की ओर से भारत के पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद आया है। लक्षद्वीप प्रवास के बाद पीएम मोदी ने ,सोशल मीडिया पर वहां की तस्वीरें शेयर करते हुए वहां के पर्यटन की जमकर तारीफ की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर महाभारत छिड़ गई थी। सोशल मीडिया पर लक्षद्वीर बनाम मालदीव ट्रेंडिंग में रहा है और चीन की मालदीव के साथ बढ़ती नजदीकी ने दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों को खराब कर दिया है।

मालदीप में हुई कोर ग्रुप की बैठक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों ने सैनिकों की वापसी पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय कोर ग्रुप का गठन किया है। इस ग्रुप की पहली बैठक रविवार सुबह माले में स्थित विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में हुई। बैठक में भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर भी शामिल हुए। मीटिंग की पुष्टि मालदीप के पब्लिक पॉलिसी सेक्रेटरी नाजिम ने की है। उन्होंने कहा कि बैठक का एजेंडा 15 मार्च तक भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने पर केंद्रित था। नाजिम ने मालदीप सरकार की पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा कि यही राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और उनकी प्रशासनिक नीति है। हालांकि भारत सरकार ने अब तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

राजधानी माले में मेयर का चुनाव हारी प्रेसिडेंट की पार्टी

भारत और मालदीव में तनातनी के बीच वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को एक और करारा झटका लगा है। यहां भारत समर्थक विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने राजधानी माले के मेयर का चुनाव जीत लिया है। माले में एमडीपी के महापौर पद के प्रत्याशी एडम अजीम जीत गए हैं। पिछले साल तक मुइज्जू माले के मेयर थे, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया था।

ये भी पढ़ें-मोदी-भारत पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर सरकार का एक्शन…! मालदीव के हाई कमिश्नर को किया तलब, EaseMyTrip ने सभी फ्लाइट बुकिंग की सस्पेंड

संबंधित खबरें...

Back to top button