जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में सिर पर पत्थर पटककर व्यापारी की हत्या, तलाश में निकली पत्नी को मिला शव

जबलपुर। शहर में एक कपड़ा व्यापारी की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। व्यापारी की पत्नी पति की तलाश करते हुए उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाना रांझी जा रही थी। तभी रास्ते में पत्नी को पति का खून से लथपथ शव मिला। जीसीएफ के खंडहरनुमा आवास में पति का शव देखकर महिला चिल्लाने लगी। महिला की आवाज सुनकर वहां पर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया।

बुधवार रात नहीं पहुंचा घर

पुलिस के मुताबिक आजाद नगर निवासी दीपक कुलमाली (45), गोकलपुर बाजार में कपड़ा दुकान चलाता है। बुधवार रात दीपक दुकान से घर नहीं पहुंचे तो घरवालों को चिंता हुई। पत्नी ने लगातार फोन पर संपर्क किया पर फोन बंद आ रहा था। आज सुबह जब पत्नी पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आ रही थी। रास्ते में वह पति की तलाश भी कर रही थी। इसी दौरान जीसीएफ के खंडहरनुमा आवास में उसे पति का शव बरामद हुआ।

आरोपी से पूछताछ जारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने बताया कि दीपक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों की गुत्थी सुलझ पाएगी। खबरों के मुताबिक हत्या का आरोपी वारदात के बाद एक राजनीतिक दल से जुड़े पदाधिकारी की शरण में पहुंच गया था। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button