
जबलपुर। जिले में दंपति ने कथित तौर पर अपने खेत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ये कटंगी थाना क्षेत्र के रसुइया गांव की है। सोमवार पति-पत्नी के शव खेत में बनी झोपड़ी में फांसी के फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शवों उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।
खेत के लिए निकले थे दोनों
एसडीओपी लोकेश डाबरी ने बताया कि यह घटना कटंगी थाना क्षेत्र के रसुइया गांव की है। उन्होंने बताया कि रविवार को दुली चौधरी (55) और उनकी पत्नी इलाइची बाई (50) अपने खेत पर गए थे। जब वे घर नहीं लौटे तो उनका बेटा उन्हें तलाशने के लिए गया। अधिकारी ने बताया कि दंपति ने खेत में बनी झोपड़ी में लोहे की रॉड से कथित तौर पर फंदा लगा लिया।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कटंगी थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक के बेटे ने बताया कि घर में किसी का कोई विवाद भी नहीं था।
ये भी पढ़ें- Singrauli News : खुले बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम बच्ची, खेत में था खुला बोरवेल, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू