जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

नहर में गिरी अनियंत्रित कार, 4 दोस्तों में से दो बाहर निकले, दो लापता; SDRF की टीम तलाश में जुटी

जबलपुर। बारिश में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। कार में चार दोस्त सवार थे, जिसमें 2 युवक ने तैरकर बाहर निकल आए। जबकि दो का का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। SDRF की टीम उनकी तलाश में जुटी है। वहीं कार को नहर से निकाल लिया गया है। ये घटना मझगवां थाना क्षेत्र के कुम्हीखुर्द गांव की है।

देर रात हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बरगी नहर में जा गिरी। कार में सवार 4 युवकों में से दो युवक तैरकर बाहर निकल आए। वहीं दो लापता है। घटना की सूचना मिलते पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई। आज सुबह कार को नहर से निकाल लिया गया है।

https://x.com/psamachar1/status/1821093667441942619

जबलपुर के रहने वाले हैं लापता युवक

पुलिस के अनुसार, जबलपुर के अधारताल इलाके के रहने वाले 4 दोस्त कार से सिमली गांव अपने मामा के यहां जा रहे थे। कुम्हीखुर्द गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इसके बाद कार में सवार शुभम विश्वकर्मा और अनु अंसारी जैसे तैसे नहर से बाहर निकल आए। लेकिन शकील शाह और अंकित यादव का पता अब तक नहीं चल सका है। मझगवां थाना पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। जबकि बुधवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर सुबह करीब 8:30 बजे कार को पानी से बाहर निकाला। फिलहाल, बोट के जरिए नहर में दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- STF ने सिर, कमर और पैर में मारी गोली… मथुरा में मुख्तार का शूटर एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का इनामी था; 40 से ज्यादा मुकदमे थे दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button