जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : लेडी शराब तस्कर मीरा बाई के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, करोड़ों की जमीन पर बने मकानों पर चलाया हथौड़ा

जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कुख्यत लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर एवं शातिर अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश बेटों के द्वारा बाबा टोला में लगभग 3000 वर्ग फीट भूमि पर कब्जा किया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है। इस पर अनाधिकृत रूप से लगभग 50 लाख की लागत से निर्मित 2 मकान को जमींदोज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर : अतिक्रमण पर चला जेसीबी का पंजा, 2.58 करोड़ की भूमि कराई खाली 

लेडी शराब तस्कर मीरा बाई और 5 बेटों पर कई प्रकरण दर्ज

पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत लेडी शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर जिसके विरुद्ध 21 अपराध आबकारी एक्ट के साथ ही मीरा बाई सोनकर के 5 बेटे बाबा सोनकर के विरुद्ध 31 अपराध, बोरा उर्फ मोनू सोनकर के विरुद्ध 30 अपराध, कल्लू उर्फ श्याम सोनकर के विरुद्ध 28 अपराध, सोनू सोनकर के विरुद्ध 27 अपराध, राजा सोनकर के विरुद्ध 12 अपराध हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट तोड़फोड़, आबकारी एक्ट, जुआ आदि के दर्ज हैं।

3 करोड़ की भूमि पर बनाए 2 मकान

मीरा बाई सोनकर उर्फ मीरा मच्छी का पूरे मोहल्ले में इतना आतंक है, कि भय के कारण कोई भी इसकी एवं इसके परिवार की शिकायत नहीं करता है। उल्लेखनीय है कि बदमाश सोनू सोनकर का पूर्व में जिला बदर भी किया जा चुका है। कुख्यत शराब तस्कर मीरा बाई सोनकर एवं शातिर अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश बेटों के द्वारा बाबा टोला में लगभग 3000 वर्ग फीट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है। जिस पर अनाधिकृत रूप से लगभग 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित 2 मकान जिसमें एक दुमंजिला है को जमींदोज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: रायसेन : ट्रक और मैजिक वाहन की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत; CM शिवराज ने जताया शोक

कार्रवाई के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद

विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुए कार्रवाई के दौरान एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, श्याम आनंद, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी, थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट, टूआईसी अधारताल, टूआईसी गोहलपुर थाना बल के साथ एवं नगर निगम भवन अधिकारी मनीष तड़से, तथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी, अहसान खान अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button