
मध्यप्रदेश के जबलपुर के गढ़ा में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर नगर निगम के दमकल दस्ता के अलावा केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों से भी फायर ब्रिगेड बुलाए गए, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
कैसे लगी आग ?
जानकारी के मुताबिक, टेंट हाउस के गोदाम में डीजल भी रखा हुआ था जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई और टेंट का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पटाखों की वजह से टेंट हाउस में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में फिर गैसकांड : क्लोरीन गैस रिसाव से TI समेत 10 बीमार, 70 परिवारों को शिफ्ट किया
आग बुझाने में दमकल विभाग को करनी पड़ी मशक्कत
दमकल विभाग के दर्जनों वाहनों एवं केंद्रीय सुरक्षा संस्थानों के वाहनों की मदद से काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में फ्लावर का सामान और डीजल रखा हुआ था जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।
#जबलपुर: बुधवार रात टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग,हादसे में टेंट का पूरा सामान जलकर हुआ ख़ाक, आतिशबाज़ी के चलते पटाखे से आग लगने की जताई जा रही आशंका। देखें #वीडियो#Fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/oJAwcIjlBo
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) October 27, 2022