भोपालमध्य प्रदेश

इटारसी स्टेशन पर लावारिस बैग में मिलीं 3 बंदूकें और कारतूस, 2 दिन पहले झांसी में भी मिली थीं 5 बंदूकें

इटारसी जंक्शन से 2 किमी पहले आउटर पर बैग मिला, झांसी में तेलंगाना एक्सप्रेस के कोच में बैग मिला था

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन पर एक लावारिस बैग मिला। इसमें 12 बोर की 3 बंदूक और 10 जिंदा कारतूस निकले। ये बैग रेलवे स्टेशन से 2 किमी दूर नागपुर आउटर किनारे लावारिस मिला। आरपीएफ का कहना था कि ये बैग रेलवे ट्रैक किनारे फेंका या छिपाकर रखा होगा। आशंका है कि अवैध हथियार की तस्करी या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी। फिलहाल, मामले में जांच कर रहे हैं। इसी तरह गुरुवार रात झांसी रेलवे स्टेशन पर भी तेलंगाना एक्सप्रेस की जनरल बोगी में दो बैग में पांच बंदूकें और 23 कारतूस रखे मिले थे। बैग में हैदराबाद की एक सिक्योरिटी कंपनी के कार्ड और दो शस्त्र लाइसेंस भी मिले थे।

आरपीएफ के नया यार्ड थाना के एसआई गोपाल मीना और वरिष्ठ आरक्षक दिनेश कौशल गश्त कर रहे थे। इटारसी रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी दूर जुझारपुर आउटर पर एक काले रंग का बैग पड़ा मिला, जिसे खोलकर देखा तो कंबल और कपड़े में लपटी 3 बंदूकें और बॉक्स में 10 जिंदा कारतूस रखे मिले। इस संबंध में तत्काल जीआरपी इटारसी को सूचना दी गई। बाद में पंचनामा बनाकर बैग को थाने लाया गया। जीआरपी ने 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जीआरपी को हथियार तस्करी, चोरी, लूट या बड़ी कोई वारदात की होने की आशंका है।

लाइसेंसी हथियार दिखाई दे रहे हैं: जीआरपी

हथियार पहली नजर में लाइसेंसी दिखाई दे रहे हैं। मालिक के संबंध में पता किया जा रहा है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन मालिक की जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आसपास के थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। – विभेन्दु व्यंकट, टीआई, जीआरपी

झांसी: तेलंगाना एक्सप्रेस में 2 दिन पहले 2 बैग में मिली थीं बंदूकें और कारतूस

गुरुवार रात 1.20 बजे हैदराबाद से नई दिल्ली जाने वाली 02723 तेलंगाना एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी थी। इस बीच ट्रेन के जनरल कोच में सवार एक यात्री ने प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह और अन्य स्टाफ को डिब्बे में लावारिस बैग रखे होने की सूचना दी। आरपीएफ ने कोच में दो लावारिस बैग बरामद किए। इन्हें खोलकर देखा तो उसमें 5 एसबीबीएल बंदूक, 23 कारतूस, मोबाइल, हैदराबाद की सिक्योरिटी कंपनी के कार्ड और मोहम्मद रफीक और माजिद नाम के दो शस्त्र लाइसेंस बरामद किए गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button