भोपालमध्य प्रदेश

इटारसी : चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर, RPF जवान ने दौड़कर बचाई यात्री की जान; देखें VIDEO

नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन पर आज चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया। वह ट्रेन के गेट पर लटकते हुए प्‍लेटफार्म पर घिसटने लगा। ये देख प्लेटफॉर्म पर तैनात आरपीएफ जवान ने दौड़कर उस यात्री को कोच में अंदर चढ़ाया और उसकी जान बचा ली। ये घटना प्‍लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

ट्रेन में चढ़ते समय फिसला पैर

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस रविवार सुबह 7.40 बजे प्लेटफार्म नंबर-1 से रवाना हुई। इस दौरान गाड़ी में चढ़ते समय एक यात्री का फिसल गया और वह ट्रेन के साथ घिसटता हुआ आगे तक बढ़ा। यहां ड्यूटी पर तैनात आरक्षक हरप्रताप परमार ने तुरंत तत्परता के साथ घिसट रहे यात्री को सहारा देकर ट्रेन में अंदर चढ़ाया। इस तरह यात्री की जान बच गई।

थोड़ी सी देर होती तो…

प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि थोड़ी भी देर हो जाती तो यात्री नीचे गिरकर ट्रेन के पहियों की चपेट में आ सकता था। जिस वक्‍त ये घटना हुई, तब किसी को समझ नहीं आया कि किस तरह यात्री की मदद की जाए। कांस्टेबल के इस कार्य की आरपीएफ और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की।

ये भी पढ़ें:  ट्रेन में बम की सूचना : इटारसी स्‍टेशन पर खाली कराई जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button