अंतर्राष्ट्रीय

इटली में ओपन फायरिंग: रोम के एक बार में बंदूकधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, PM की दोस्त समेत तीन लोगों की मौत

इटली। राजधानी रोम के एक बार में ओपन फायरिंग की गई है। बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार में एक अपार्टमेंट ब्लॉक के निवासियों की बैठक चल रही थी। उसी दौरान आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

पीएम मेलोनी की दोस्त की भी मौत

बताया जा रहा है कि, रविवार शाम रोम के एक बार में अपार्टमेंट ब्लॉक के निवासियों की बैठक चल रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति बंदूक लेकर आया और उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग की इस घटना में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की एक दोस्त समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं गोली लगने से घायल हुए चार लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीएम मेलोनी ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

सोशल मीडिया पर पीड़ितों में से एक निकोलेटा गोलिसानो के साथ मेलोनी ने अपनी एक फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे लिए वह हमेशा इसी तरह खूबसूरत और खुश रहेंगी। वहीं इस हमले को प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा कि, इस तरह की घटनाएं ठीक नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया मौके पर क्या हुआ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आरोपी अचानक उस कमरे में पहुंचा जहां मीटिंग चल रही थी। उसने चिल्लाया ‘मैं तुम्हें मार दूंगा’ और फिर गोली मारना शुरू कर दिया।” वहीं एक एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि संदिग्ध स्थानीय व्यक्ति है, जिसका रेजिडेंट्स एसोसिएशन के साथ कई बार विवाद हुआ था।

मौके पर मौजूद लोगों ने 57 वर्षीय आरोपी को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button