इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो ग्रुप और Xiaomi ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने समूहों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशकों, CFO सहित अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे हैं। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में कंपनियों के दफ्तरों पर छापेमारी की गई है। इन पर शेल कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी का आरोप है।
ZTE के खिलाफ छापेमारी
इससे पहले अगस्त में भी उसने चीनी नियंत्रण वाली ZTE के खिलाफ छापेमारी की थी। गुरुग्राम में हुई वो रेड कई घंटे चली थी। तब अधिकारियों ने बताया था कि कंपनी द्वारा टैक्स से जुड़े कई नियमों का उल्लघंन किया गया था।
चीनी साझेदारों के साथ काम रोकने दबाव बना रही सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार पहले से ही ओप्पो और वीवो जैसे स्मार्टफोन निर्माताओं को वितरण के लिए चीनी साझेदारों के साथ काम रोकने के लिए दबाव बना रही है। सरकार स्थानीय कंपनियों को फायदा पहुंचाने की बात कह रही है।
ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही खोलेंगी महाठग के कई राज! सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ बन सकती हैं सरकारी गवाह
नहीं है कोई कानूनी व्यवस्था
दरअसल, बाजार में 10 फीसदी से ज्यादा और 15 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले ओप्पो और वीवो को मजबूत ऑफलाइन खिलाड़ी माना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन कंपनियों ने बाजार में वितरण के लिए चीनी साझेदारों की एक व्यवस्था तैयार की है, जिसने भारतीय साझेदारों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। हालांकि, अभी तक कोई कानूनी व्यवस्था नहीं होने के चलते भारत सरकार ने अनाधिकारिक रूप से अपनी बात कंपनियों के सामने रखी थी।